एक तरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों में दुख और आक्रोश है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस घटना के नाम पर ठगी कर रहे हैं. यूपी के कानपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने एक पुजारी को अपना निशाना बनाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, कानपुर के पनकी में रहने वाले एक पुजारी के पास फोन आया. फोन करने वाले ठग ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया. उसने पुजारी से कहा कि कश्मीर में सेना की एक टुकड़ी जा रही है, उसके लिए पूजा करवानी है, आपको पूजा-पाठ के रुपये देने हैं अकाउंट डिटेल भेज दीजिए. इस तरह ठग ने रुपये देने के नाम पर पुजारी से उनका अकाउंट नंबर ले लिया और फिर उनके खाते से पैसे उड़ा दिए.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के पनकी के रहने वाले पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला पूजा पाठ और रुद्राभिषेक करते हैं. बीते दिनों उनके पास एक फोन कॉल आया. सामने वाले ने कहा कि वह कानपुर कैंट से सेना का अधिकारी बोल रहा है. कॉलर ने फोन पर पुजारी से कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कानपुर कैंट से सेना की एक टुकड़ी कश्मीर जानी है. उनके लिए रुद्राभिषेक पूजन होना है.
पुजारी के अनुसार, कॉलर ने अपने से बड़े सेना अधिकारी से भी उसकी वीडियो कॉल करवाई फिर रुपये देने के नाम पर अकाउंट नंबर ले लिया. इसके बाद अकाउंट से सारे रुपये गायब कर दिए गए. आखिर में जाकर पुजारी को समझ आया कि वह ठगों का शिकार बन गया है.
फिलहाल, पुजारी ने मामले की शिकायत साइबर थाने में कर दी है. पुजारी का आरोप है कि ठग उसे धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर पुलिस के पास गए तो उसके पूरे परिवार को ये बहुत महंगा पड़ेगा. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पहलगाम हमले के नाम पर सेना अधिकारी बनकर ठगी की गई है. जांच पड़ताल जारी है.