कानपुर के चकेरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर जलती चिता को बुझाया और शव को कब्जे में ले लिया. दरअसल, मृतक की पत्नी को पति की मौत में हत्या का शक हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी.
पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है, यहां 32 साल के सोहन लाल द्विवेदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सोहन पेशे से बिजली मैकेनिक थे और अपनी पत्नी नीलम व तीन बेटियों के साथ रहते थे. घटना के वक्त नीलम अपने बच्चों के साथ बिहार के गया मायके गई हुई थीं.
पुलिस ने जलती चिता से शव को कब्जे में लिया
9 अप्रैल को नीलम को सूचना मिली कि उनके पति की मौत हो गई है. बताया गया कि सुबह बिस्तर पर सोहन नहीं उठे, तो उनके छोटे भाई ज्ञानी उर्फ मोहन ने देखा कि उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद घरवालों ने जल्दी से शव को सिद्धनाथ घाट ले जाकर अंतिम संस्कार शुरू कर दिया.
जब नीलम कानपुर पहुंची तो उसने देखा कि सोहन के सिर पर चोट के निशान और खून के धब्बे थे. उसे शक हुआ कि मौत सामान्य नहीं है, बल्कि हत्या की गई है. नीलम और उसके भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मृतक की पत्नी को पति की हत्या की आशंका
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर पानी डालकर आग बुझाई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी ईस्ट मनोज पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.