scorecardresearch
 

कानपुर कुशाग्र हत्याकांड: ट्यूशन टीचर रचिता, प्रेमी प्रभात समेत तीन को उम्रकैद, 30 लाख की फिरौती के लिए किया था 10वीं का छात्र का मर्डर

कानपुर के कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए ट्यूशन टीचर रचिता, उसके प्रेमी और दोस्त को आजीवन कारावास की सजा दी है.आरोपियों ने 30 लाख की फिरौती के लिए कुशाग्र की हत्या की थी. फैसले पर संतुष्ट नजर आए माता-पिता ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की.

Advertisement
X
कानपुर के कुशाग्र हत्याकांड में तीन को उम्रकैद (Photo- ITG)
कानपुर के कुशाग्र हत्याकांड में तीन को उम्रकैद (Photo- ITG)

कानपुर के चर्चित कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड में बड़ा फैसला आया. जिला एवं सत्र न्यायालय ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने पाया कि ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त शिवा गुप्ता ने ही मिलकर 10वीं के छात्र कुशाग्र की गला घोंटकर हत्या की थी. इस वारदात को 30 लाख की फिरौती के लिए अंजाम दिया गया था, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था. 

फिलहाल, कोर्ट के फैसले पर मृतक कुशाग्र के माता-पिता कुछ हद तक संतुष्ट नजर आए. 'आज तक' से बातचीत में वो कैमरे पर भावुक हो गए. हालांकि, उन्होंने फांसी की मांग की है. उनका कहना है कि बेटे का चेहरा याद आते ही उनकी रातों की नींद उड़ जाती है. 

ये भी पढ़ें- ट्यूशन टीचर, बॉयफ्रेंड की सनक और बेगुनाह का कत्ल... कानपुर के कुशाग्र हत्याकांड की पूरी कहानी

आपको बता दें कि कुशाग्र कनोडिया की हत्या अक्टूबर, 2023 में हुई थी. मृतक कुशाग्र 10वीं का छात्र था. घटना वाले दिन वह शाम को अपनी स्कूटी से ट्यूशन के लिए घर से निकला था, मगर देर रात तक वापस नहीं लौटा. ऐसे में घरवालों की चिंता हुई. इसी बीच एक अजनबी घर के पास 30 लाख रुपये फिरौती का पर्चा फेंककर फरार हो गया. 

Advertisement

डरे-सहमे घरवालों ने पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया. किडनैपिंग की आशंका के चलते पुलिस एक्टिव हो गई. मगर अगली सुबह कुशाग्र की लाश बरामद हुई. ये लाश कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित घर के स्टोर रूम से बरामद हुई. 

जांच-पड़ताल में कुशाग्र की गला घोंटकर हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि रचिता का बॉयफ्रेंड प्रभात निकला. इसमें रचिता और प्रभात का दोस्त शिवा भी शामिल था. पूरी प्लानिंग के तहत कुशाग्र का मर्डर किया गया था. वहज 30 लाख की फिरौती हासिल करना था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement