कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा एकता गुप्ता की हत्या करके डीएम आवास परिसर में शव गाड़ने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. मृतका के पति राहुल ने बताया कि बीती 24 जून को एकता के जिम से न लौटने पर हम सभी लोग ग्रीन पार्क गए. वहां से एक कोच को साथ लेकर सुबह 11 बजे डीएम आवास पहुंचे. लेकिन डीएम आवास में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि विमल छुट्टी पर है.
एकता के पति राहुल गुप्ता के मुताबिक, डीएम आवास में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें विमल के भांजे धीरेंद्र का नंबर दिया. जब धीरेंद्र को कॉल किया गया तो उसने बताया की विमल ने उससे अपना बैग मंगाया है. यानि वो कहीं निकलने वाला था. मृतका एकता के परिजनों ने यह भी दावा किया कि विमल की बहन ने मदद के लिए डीएम आवास के कर्मचारियों को फोन मिलाया था. क्योंकि, जिम ट्रेनर होने की वजह से विमल का अधिकारियों संग उठना-बैठना था. वह उनकी पत्नियों को भी ट्रेनिंग देता था.
ये भी पढ़ें- 45 मिनट में 8 फीट का गड्ढा खोदा, लाश दफनाई, फिर कार लेकर भाग गया...
राहुल ने बताया कि जब हत्यारोपी विमल के भांजे को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी मां उसे छुड़वाने आई थी. तभी उसने मदद के लिए किसी को फोन किया, जब हमने उससे फोन छीना तो देखा वह नंबर डीएम आवास का था. तब तक सामने वाले ने फोन काट दिया था.
डीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
एकता के पति राहुल ने कहा कि आखिर इस पूरे मामले में डीएम साहब क्यों चुप हैं? जहां शव मिला, वहां बिना इजाजत कोई पानी भी नहीं पी सकता तो फिर विमल कैसे वहां एकता की लाश दफना आया? बकौल राहुल- जिले के मुखिया के कंपाउंड के बगल में शव मिलना बड़ी बात है. कम से कम उन्हें सवाल तो पूछना चाहिए था.
राहुल की माने तो डीएम कंपाउंड के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जाएं तो काफी कुछ साफ हो जाएगा. पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है. ग्रीन पार्क के अंदर (जहां जिम था) के सीसीटीवी फुटेज भी सामने नहीं आए हैं.
इससे पहले राहुल गुप्ता ने 'आजतक' से बात करते हुए पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए साथ ही पत्नी के प्रेम प्रसंग वाले एंगल को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी महिला के किसी पुरुष से महज बातचीत करने को अफेयर का नाम नहीं दे सकते. पुलिस अगर सही से जांच करती तो कत्ल का मोटिव तथ्यों के साथ सामने रखती.
राहुल ने कहा कि पुलिस ने बताया कि विमल ने खुद से गड्ढा खोदकर एकता की लाश को उसमें दफनाया लेकिन इस बात का जवाब नहीं दिया कि आखिर एक आदमी घंटे भर के अंदर कैसे 5-10 फीट का गड्ढा खोद सकता है. क्या अधिकारियों की कॉलोनी में किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी या फिर वहां कोई और मददगार भी था.
चर्चा में कानपुर का एकता हत्याकांड
बता दें कि कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या का आरोप उसके जिम ट्रेनर विमल सोनी पर लगा है. पुलिस का कहना है कि विमल और एकता में नजदीकी थी. इस बीच विमल की शादी तय हुई तो एकता ने विरोध किया. दबाव बढ़ने पर विमल ने 24 जून को एकता की अपनी कार में हत्या की फिर लाश को ऑफिसर्स कॉलोनी में दफना दिया. चार महीने बाद विमल पुलिस की गिरफ्त में आया तो एकता की लाश बरामद हुई.