scorecardresearch
 

कानपुर: 5-मंजिला इमारत की आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, सभी के शव बरामद

कानपुर के गांधी नगर की एक पांच मंजिला इमारत में लगी आग में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. राहत कार्य 8 घंटे चला जिसमें सभी के शव बरामद किए गए.

Advertisement
X
कानपुर: इमारत की आग में पांच लोगों की मौत
कानपुर: इमारत की आग में पांच लोगों की मौत

कानपुर के चमन गंज इलाके के गांधी नगर में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में रविवार रात हुई एक भीषण आगजनी की घटना ने हर किसी को हिला दिया. इस इमारत में एक परिवार के पांच लोग फंस गए थे, जिनमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे. 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी के शवों को बरामद किया गया है.

इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रात को मौके पर पहुंची थीं, लेकिन स्थिति को 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया जा सका. डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत पर उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी थी.

यह भी पढ़ें: कानपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की हुई मौत, परिजनों ने किया हाइवे जाम

डीसीपी का कहना था कि मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद ही स्थिति साफ की जा सकेगी. उन्होंने तीन लोगों के इमारत में फंसे होने की बात बताई थी, लेकिन अब पता चला कि इमारत में फंसे परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी इमारत में फैल गई

Advertisement

अब तक की जानकारी में पता चला कि, इमारत की निचली मंजिल पर जूते का कारखाना था और ऊपर की मंजिलों पर लोग निवास कर रहे थे. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जाति जनगणना पर समर्थन संग टाइमलाइन की मांग, कानपुर पीड़ितों के लिए मांगा शहीद का दर्जा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया संज्ञान

लखनऊ से एसडीआरएफ की एक टीम को भी बुलाया गया ताकि बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके. इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement