scorecardresearch
 

Kanpur: मोबाइल चार्जिंग को लेकर बस में बवाल... ड्राइवर की पत्नी और महिला यात्री में चले लात-घूंसे

कानपुर में एक टूरिस्ट बस में उस वक्त बवाल मच गया, जब मोबाइल चार्जिंग को लेकर महिला यात्री और बस ड्राइवर की पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे चलने लगे. यह घटना बस में सवार यात्रियों ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस रुकवाकर दोनों महिलाओं को थाने ले जाकर शांति भंग में कार्रवाई की.

Advertisement
X
दो महिलाओं के बीच चले लात-घूंसे. (Photo: screengrab)
दो महिलाओं के बीच चले लात-घूंसे. (Photo: screengrab)

UP News: अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात घूंसे चले. कानपुर में चौराहे पर खड़ी पुलिस को देख महिला चिल्लाई तो पुलिस ने कार से पीछा करके बस को रुकवाया. इसके बाद दोनों महिलाओं को उतारकर थाने ले गई, जहां कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही टूरिस्ट बस में पारुल नाम की महिला अपने भाई के साथ जा रही थी. उरई का ड्राइवर सोनू बस चला रहा था. सोनू की पत्नी भी अपने परिचितों के साथ बस में सवार थी. इसी दौरान कानपुर से पहले बस में चार्जिंग को लेकर पारुल सिंह और रेनू में विवाद हो गया. इस पर रेनू ने पारुल को पीटना शुरू कर दिया.

यहां देखें VIDEO

पारुल ने भी रेनू को जवाब देना शुरू किया. दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर लात-घूंसों से पीटने लगीं. पारुल के भाई नितिन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो ड्राइवर की पत्नी के साथ बैठे दो लोगों ने उसको भी पीट दिया. इस दौरान ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. इसी बीच अरमापुर चौराहे से बस गुजरी तो वहां पुलिस खड़ी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बाइक के कागज मांगने पर दारोगा से मारपीट, फाड़ डाली वर्दी, एक गिरफ्तार-दो फरार

पुलिस को देख महिला यात्री बचाओ-बचाओ कहते हुए जोर से चिल्लाई. इस पर टीआई राजकुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से बस का पीछा किया और उसे रुकवाया. इसके बाद महिला की पूरी बात सुनी. वहीं पनकी पुलिस मौके पर आ गई और दोनों महिलाओं को थाने ले गई, जहां दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement