Kanpur News: इजरायली मशीन से लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी देकर जवान बनाने का दावा करने वाले कानपुर के पति-पत्नी पर ठगी का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में 400 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें पुलिस ने 14 गवाहों को शामिल किया है. बता दें कि कानपुर इस दंपति पर कई लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने जवान बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के स्वरूप नगर की रहने वाली रेनू सिंह चंदेल ने राजीव दुबे और राजीव की पत्नी रश्मि दुबे के खिलाफ ठगी की शिकायत की थी. इसको लेकर किदवई नगर थाने में केस दर्ज किया गया था. शिकायत में कहा गया था कि राजीव और रश्मि ने हजारों लोगों से 35 करोड़ रुपये तक की ठगी की है. इसके बाद दोनों गायब हो गए.

राजीव और रश्मि ने किदवई नगर में एक जिम के ऊपर एक मशीन लगाई थी, जिसको लेकर दावा किया था कि ये इजरायल की मशीन है. इसमें लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी देकर 25 साल का युवा बनाया जा सकता है. इसके लिए इन्होंने अलग-अलग पैकेज रखे थे, जिसमें 80 हजार से लेकर तीन-तीन लाख तक के पैकेज थे. इनकी बातों में आकर दर्जनों लोगों ने एडवांस बुकिंग कर दी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद इनकी कथित इजरायली मशीन में थेरेपी के दौरान आग लग गई, जिसमें कई लोग झुलस गए थे. इसके बाद लोगों को लगा कि उनको ठगा गया है.
रेनू सिंह चंदेल ने शिकायत में कहा था कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों का पैसा राजीव को दिया था. इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था. हंगामा होने पर पुलिस ने राजीव और रश्मि को बुलाकर पूछताछ भी की थी. उसी के बाद से मामले की जांच किदवई नगर पुलिस कर रही थी. इसके लिए समिति बनाई गई थी.
इस मामले में केस दर्ज होने के साढ़े चार महीने बाद राजीव दुबे और रश्मि दुबे के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जहां इन दोनों के खिलाफ अब मुकदमे का ट्रायल शुरू होगा. इस मामले में विवेचक धर्मेंद्र का कहना है कि अभी मशीन की जो मेडिकल रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, वह नहीं आई है. कोर्ट में वह अलग से दाखिल कर दी जाएगी.
वहीं एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने जल्द से जल्द जांच करके चार्टशीट दाखिल की है. अब ट्रायल शुरू होगा. इस मामले में पुलिस ने 14 गवाह शामिल किए हैं. जिम में जिस इजरायली मशीन का दावा किया गया था, उसे सील कर रखा है. हालांकि यह मशीन कानपुर में ही बनवाई गई थी. यह भी आरोप लगा था कि मशीन बनवाने के समय भी पति-पत्नी ने पूरा पैसा नहीं दिया था.