कई बार लोग छोटी- छोटी बातों पर इस कदर भड़क जाते हैं कि अपना आपा खो देते हैं और बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. हाल में उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी और उसकी पत्नी में हमेशा विवाद रहता था. पत्नी को व्यापारी की नशा करने की आदत पसंद नहीं थी तो व्यापारी पत्नी की फोन पर बात करने की आदत से परेशान था. हाल में दोनों के बीच ये विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने अपने 12 वर्षी बेटे को भी साथ में मिल लिया और सिलबट्टी के पत्थर से कूट-कूट कर पत्नी की हत्या कर डाली.
इसमें उसके भाई और परिवार वाले भी शामिल हो गए. बुरी तरह घायल पत्नी को अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. अब पत्नी के पिता ने पति और उसके बारह वर्षीय बेटे समेत ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है .पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है
कानपुर देहात के राजुल ने अपनी बेटी पूजा दीक्षित की शादी 2011 में कानपुर के गुजैनी के रहने वाले गल्ला व्यापारी हरिशंकर के साथ की थी उनके एक 12 साल का बेटा भी है. राजुल के मुताबिक सोमवार की रात को हरिशंकर ने मेरी बेटी पूजा को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान पूजा का बेटा भी अपने पिता के साथ मिल गया और हरिशंकर ने बेटे और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पूजा को पत्थर से कुचल- कुचल कर मार डाला है.
हैरानी ये है की खून से लथपथ पूजा की बॉडी घर में पड़ी थी लेकिन बेटे ने देखने के बाद भी अपने नाना को फोन नहीं किया. अस्पताल में जब उसको मृत घोषित कर दिया गया तो बेटे ने नाना को फोन करके कहा मम्मी को चोट लगी है आप हॉस्पिटल आ जाइए। जब पूजा के पिता राजुल अस्पताल पहुंचे तो पति हरिशंकर और बेटा के साथ सभी ससुराल वाले फरार हो गए. पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति हरिशंकर उसके बेटेऔर ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने पति हरिशंकर को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है जबकि बेटा और परिवार वाले अभी फरार हैं.
इस मामले में पता चला है की पूजा मोबाइल से बात करती थी यह पति को पसंद नहीं था, वहीं पति नशे में आता था यह पूजा को पसंद नहीं था. इसी बात पर दोनों में लड़ाई होती थी. एसीपी मानजय सिंह का कहना है कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
हत्या के दौरान घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. माना जा रहा है कि हत्यारे ने पूजा की हत्या करने से पहले घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे.गिरफ्तारी के बाद आरोपी पति ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए जबकि इसका कोई सबूत उसके पास नहीं था.