हरिद्वार से कानपुर लौट रही एक प्राइवेट बस में बच्चे से टॉयलेट साफ करवाने की मामला सामने आया है. यह घटना सोशल मीडिया के जरिए सामने आई. बताया जा रहा है कि संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. आरोपी बस ड्राइवर को कानपुर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, शास्त्री नगर, कानपुर के एक पूर्व पार्षद अपने परिवार के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे. रास्ते में उनके 12 साल के बेटे को अचानक पेट खराब हो गया. बच्चे ने बस के अंदर बने टॉयलेट का इस्तेमाल किया, जिससे वह थोड़ा गंदा हो गया.
बस में 12 साल के बच्चे से कराया टॉयलेट साफ
परिवार के अनुसार, ड्राइवर महेन्द्र सिंह ने इस पर बस रोक दी और बच्चे से बदतमीजी करते हुए उसके पिता को बुलाया. जब पिता आए तो ड्राइवर ने उनसे अपशब्द कहे और धमकाया कि जब तक टॉयलेट साफ नहीं होगा, बस आगे नहीं चलेगी. ड्राइवर ने खुद बच्चे से सफाई करवाई.
पिता ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पुलिस को टैग किया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. जैसे ही बस फजलगंज थाना क्षेत्र, कानपुर पहुंची, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और शांति भंग की धाराओं में उसका चालान किया.
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि यह घटना मेरठ के पास हुई थी, लेकिन शिकायत कानपुर में दर्ज हुई. ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.