उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीएसएफ जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना बिल्हौर कोतवाली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के थाने से महज चंद कदमों की दूरी की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जवान जम्मू कश्मीर में तैनात है और यहां अपने ससुराल में आया हुआ है.
गाड़ी ठीक तरीके से पार्किंग में न लगाने के कारण वहां मौजूद अधिवक्ता से उसकी कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई. थोड़ी देर में वकील के कुछ और साथी आए और जवान को पीटना शुरू कर दिया. लोग आसपास खड़े देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. लेकिन कोई आगे निकल कर लोगों को रोकने नहीं आया.
बिल्हौर के एसीपी आलोक सिंह के मुताबिक, बीएसएफ का जवान यहां अपने ससुराल आया हुआ है. यहां गाड़ी ठीक तरीके से न खड़े होने के कारण वहां मौजूद अधिवक्ता के साथ उसकी बहस शुरू हो गई. बहस मारपीट में तब्दील हो गई. फिर थोड़ी देर में कुछ और वकील भी वहां आए और उन्होंने भी जवान को जमकर पीटा. मारपीट की इस घटना के दौरान वहां कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया.
एसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस को दोनों तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है. जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर स्वत: इन वकीलों को चिन्हित करने का काम कर रही है और 107 16 की कार्रवाई भी अमल में ला रही है.