scorecardresearch
 

कन्नौज: पुलिसवालों की दरिंदगी, इतना पीटा कि युवक का निकल गया टॉयलेट, शरीर पर छपे डंडों के निशान

कन्नौज में पुलिस पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. युवक ने अपना नाम कैलाश राजपूत बताया तो पुलिसकर्मियों ने गलतफहमी में उसे विधायक का नाम लेकर रौब दिखाने वाला समझ लिया और लाठियों से पीट दिया. मामला विधायक तक पहुंचा तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत की. तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच चल रही है.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा (Photo: Screengrab)
पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा (Photo: Screengrab)

कन्नौज में पुलिस की लापरवाही और बेरहमी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सौरिख थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा.  युवक के शरीर पर लाठी के गहरे निशान हैं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी नाराज हैं.

घटना मंगलवार शाम की है. नागला गूड़ा गांव के रहने वाले युवक कैलाश राजपूत बाइक से खड़नी जा रहे थे. रास्ते में चौकी इंचार्ज अंकित यादव और सिपाही अरविंद यादव व विशाल मिश्रा चेकिंग कर रहे थे. पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह आगे निकल गया. बाद में जब पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश राजपूत बताया. इसी पर पुलिसकर्मी भड़क गए और उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों को लगा कि वह विधायक कैलाश राजपूत का नाम लेकर रौब दिखा रहा है.

पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा

इस घटना की जानकारी जब विधायक कैलाश राजपूत को मिली तो वह खुद घायल युवक को लेकर थाना सौरिख पहुंचे. उन्होंने थाना इंचार्ज से पूरी जानकारी ली और फिर एसपी विनोद कुमार से बात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने कहा कि युवक को सिर्फ नाम की गलतफहमी में जानवरों की तरह पीटा गया.

Advertisement

जांच के बाद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि जांच में चौकी इंचार्ज अंकित यादव और दो सिपाहियों की गलती पाई गई है. सभी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मामले की विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी तिर्वा द्वारा कराई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement