scorecardresearch
 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही बस डिवाइडर से टकराई, 40 यात्री जख्मी

लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हो गया. यहां एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और 40 यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे की शिकार बस. (Photo: ITG)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे की शिकार बस. (Photo: ITG)

लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें करीब 40 यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है.

दरअसल, लखनऊ आगरा-एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के पास बुधवार सुबह 4:30 बजे दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस के पलटने से चीख पुकार मच गई. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौत

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार ने यूपीडा कर्मचारियों को रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत, 2 घायल

बताया जा रहा है कि करीब 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए.जिनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. मामले में तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर दिलीप ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सुबह 4:30 पर एक डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 40 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

(इनपुट- नीतेश श्रीवास्तव)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement