
यूपी के कन्नौज में 12वीं की एक छात्रा ने सोते समय अपने पिता की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं जान से मारने के इरादे से उसने भाई पर भी हमला किया. लेकिन गनीमत रही कि वह बच गया. फिलहाल, पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी बेटी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है. प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि अजय पाल राजपूत कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी थे. अजय पाल के बेटे सिद्धार्थ ने बताया कि आधी रात को उसकी 17 वर्षीय बहन निधि ने पिता की गला काटकर हत्या कर दी. पिता की हत्या करने के बाद निधि उसके कमरे में हथौड़ा लेकर आई और उसपर वार किया लेकिन तभी वो जाग गया और शोर मचा दिया. जिससे सिद्धार्थ की जान बच गई.
शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गए. उन्होंने निधि को पकड़ लिया. पास के कमरे में जाकर देखा तो अजय पाल के गले में कट का निशान लगा हुआ था और वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की शुरुआती जांच-पड़ताल कर आरोपी निधि को अपने साथ कोतवाली ले आई.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी निधि को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में वो अभी तक पुलिस को कुछ भी साफ-साफ नहीं बता रही है. वहीं, पुलिस टीम हत्या की मुख्य वजह क्या है, इसकी तलाश में है.
उधर, इस मामले में सीओ प्रियंका ने बताया कि करमुल्लापुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इसकी सूचना मृतक के परिजनों से मिली थी. मौके से ज्ञात हुआ कि मृतक की नाबालिग बेटी द्वारा ही ये हत्या की गई है. फिलहाल, मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों से बात करने पर लव अफेयर की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस जांच कर रही है. अभी हत्या का कारण साफ नहीं है.