उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. पानी पीने को लेकर हुए झगड़े में 20 वर्षीय युवक ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र की गोकुलपुरी कॉलोनी का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
मृतक राहुल अहिरवार लगभग 25 वर्ष का था और ऑटो चलाता था. वह वर्तमान में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. कुछ समय पहले उसकी पत्नी और बच्चे मायके गए थे, इसलिए वह अपने बड़े भाई सोनू के घर खाना खाने आता था.
कुल्हाड़ी से काट कर युवक की हत्या
सोमवार रात को राहुल जब खाना खाने आया तो उसका पड़ोसी रोहित गोस्वामी वहां आया और पानी मांगा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित ने कुल्हाड़ी से राहुल के सिर और चेहरे पर तीन बार वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले मेडिकल कॉलेज और फिर ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक की भाभी रचना ने बताया कि रोहित के साथ पिंटू, राजवीर और प्रिंस भी थे. सभी ने मिलकर राहुल को पकड़कर हमला किया. पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.