scorecardresearch
 

VIDEO: बाइक समेत नाले में गिरा युवक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

झांसी में बाइक सवार एक युवक नाले में गिर गया. इसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो झांसी के मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में चौमुखी माता मंदिर के पास का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक कुछ सामान लेकर बाइक से कहीं जा रहा था.

Advertisement
X
बाइक समेत नाले में गिरा युवक.
बाइक समेत नाले में गिरा युवक.

उत्तर प्रदेश के झांसी में बाइक सवार एक युवक नाले में गिर गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारी को नाला बंद कराने का निर्देश दिया है.
 
वायरल वीडियो झांसी के मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में चौमुखी माता मंदिर के पास का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक कुछ सामान लेकर बाइक से कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में खुला हुआ नाला नजर न आने के कारण वह उसमें गिर गया. यह देख वहां मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में यात्रियों से भरा ऑटोरिक्शा नाले में गिरा, 6 लोगों की मौत
 

देखिए वीडियो...

इस घटना को लेकर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी का कहना है कि चौमुखी माता मंदिर के पास रास्ते में लोहे का जाल न बिछा होने के कारण गढ्ढा था. इसमें बाइक सवार गिर गया था. इसके संबंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को अवगत करा दिया गया है कि तत्काल इसको बंद कराया जाए. इससे भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो.

महाराष्ट्र में यात्रियों से भरा ऑटोरिक्शा नाले में गिरा

बीते महीने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां एक ऑटो रिक्शा के नाले में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी. घटना पुसाद थाना क्षेत्र की थी. इसको लेकर थाना निरीक्षक राजेश राठौड़ ने बताया था कि नागपुर से 260 किलोमीटर दूर पुसाद के जवाहर नगर निवासी गणेश राठौड़ के परिवार के लगभग 15 लोग वाहन में सवार होकर उमरी पोहरा देवी जा रहे थे. बेलगाव्हां पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटोरिक्शा नीचे नाले में गिर गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement