scorecardresearch
 

Jhansi: मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

Jhansi News: पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है, जिस पर झांसी के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

Advertisement
X
झांसी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया
झांसी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया

यूपी के झांसी में मंदिर से चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है, जिस पर झांसी के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने उक्त बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की है. 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि बीती शाम मोठ थाना क्षेत्र के गुरसरांय रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक पर एक युवक आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिस के जवाबी फायर में उसके पैर में गोली जा लगी, इसके बाद उसे पकड़ कर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. 

पकड़े गए बदमाश का नाम भूपेंद्र ग्वाल बताया गया. वह झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस बदमाश के द्वारा पूर्व में झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था, तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 

Advertisement

मार्च के महीने में भी भूपेंद्र ग्वाल के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी और बीती शाम पुलिस मुठभेड़ में भूपेंद्र पकड़ा गया. इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement