scorecardresearch
 

UP: झांसी-ग्वालियर हाइवे पर अज्ञात भारी वाहन ने कार को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौके पर मौत

झांसी-ग्वालियर हाइवे पर पंच कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा भोजला के पास हुआ जहां उनकी कार किसी भारी वाहन से टकरा गई. कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर गिट्टी पड़ी मिली. पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेजा और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा झांसी-ग्वालियर हाइवे पर स्थित सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला इलाके में हुआ. कार में सवार मामा-भांजे की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतकों में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा नगर पालिका के क्लर्क वसंत मांझी का बेटा आशीष मांझी और उसका भांजा दिनेश शामिल हैं. 26 वर्षीय आशीष बीएड की पढ़ाई कर रहा था. मामा राजेन्द्र ने बताया कि आशीष अपने भांजे दिनेश के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने झांसी आया था. दोनों झांसी से दतिया लौट रहे थे.

सड़क हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत 

राहगीरों ने जब एक्सीडेंट की हालत देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला. उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर खड़ी कार के अंदर गिट्टी भरी मिली. इससे आशंका जताई जा रही है कि कार की टक्कर किसी गिट्टी से भरे वाहन से हुई होगी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement