scorecardresearch
 

UP: बेटे की डेडबॉडी देख बेसुध हुई मां, जमीन पर गिरी और थम गई सांसें... एक साथ उठी अर्थी तो पूरा गांव रो दिया

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि जब बेटे का शव घर पहुंचा तो उसे देखकर मां पूरी तरह टूट गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मृतक हरीप्रकाश और उनकी मां. (File Photo: Mohd. Aleem Siddiqui/ITG)
मृतक हरीप्रकाश और उनकी मां. (File Photo: Mohd. Aleem Siddiqui/ITG)

उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई. जहां सैलून संचालक बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया. एक ही घर से मां-बेटे की दो अर्थियां उठने से पूरे गांव में मातम छा गया. लोगों की आंखें नम हो गईं और हर कोई यही कहता नजर आया कि मां-बेटे के बिना जी नहीं पाई.

बेटे का शव देखते ही मां की भी हुई मौत

मामला जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ावली का है. जहां के रहने वाले हरीप्रकाश याज्ञिक उर्फ छौना (39 वर्ष) जो माधौगढ़ के मालवीय नगर में अपने बड़े भाई हरीशंकर याज्ञिक (42 वर्ष) के साथ रहते थे. दोनों भाई अलग-अलग सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर हरीप्रकाश अपने सैलून में बाल काट रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा.

यह भी पढ़ें: पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए जुगताराम, 4 घंटे बाद ही तोड़ा दम... एक साथ उठी अर्थी

परिवारजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. देर रात स्थिति बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

हरीप्रकाश का शव दोपहर में जब गांव बुढ़ावली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. शव देखते ही उनकी मां किशोरी देवी (72 वर्ष) बेसुध होकर गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई. मां-बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी देवी अपने बेटे से अत्यंत स्नेह रखती थीं. वह बेटे की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकीं. घर में चीख-पुकार मच गई. परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मां-बेटे की मौत से सदमे में परिवार के सदस्य

परिजनों के अनुसार हरी प्रकाश अविवाहित थे. उनके पिता मायाराम का निधन करीब पांच वर्ष पहले हो चुका था. अब मां और बेटे दोनों के एक साथ चले जाने से बड़ा भाई हरीशंकर और परिवार के बाकी सदस्य पूरी तरह टूट गए हैं.

जानकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं. सभी यही कह रहे थे कि बेटे की मौत का गम मां से सह नहीं सकी और दम तोड़ दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement