scorecardresearch
 

UP: निर्यातक सम्मलेन में इन्वेस्टर्स ने साइन किए एमओयू, एक दिन में पूरा हुआ 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बाराबंकी जिले को 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला था. इसको देखते हुए सोमवार को 24 से अधिक कंपनियों ने करीब 500 करोड़ से अधिक के एमओयू (AMOU) साइन किए हैं. इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा होने पर जिला प्रशासन को बधाई दी.

Advertisement
X
निर्यातक शिखर सम्मेलन में मौजूद मंत्री और अधिकारी
निर्यातक शिखर सम्मेलन में मौजूद मंत्री और अधिकारी

उत्तर प्रदेश में फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में निवेश और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बाराबंकी में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन हुआ. इसका आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उद्योग विभाग ने किया.

आयोजन में प्रदेश सरकार में खाद्य और रसद मंत्री सतीश शर्मा और जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में काफी संख्या में निवेशक और उद्यमियों ने हिस्सा लिया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बाराबंकी जिले को 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला है. इसको देखते हुए सोमवार को 24 से अधिक कंपनियों ने करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू (AMOU) साइन किए.

मंत्री सतीश शर्मा ने जिला प्रशासन को दी बधाई 

इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा होने पर जिला प्रशासन को बधाई दी. निर्यातक शिखर सम्मेलन (Exporters Summit) में कुर्सी विधानसभा सीट से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, निर्यातक शिखर सम्मेलन (Exporters Summit) पर डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बाराबंकी जिले को 500 करोड़ का लक्ष्य मिला है. इसके सापेक्ष्य आज आयोजित निर्यातक सम्मेलन में इन्वेस्टरों ने एमओयू साइन किया. एक दिन में ही 500 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने पर हम लोग बहुत उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement