scorecardresearch
 

यूपी: मेरठ में नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी होने की खबर, पुलिस ने बताई सच्चाई

Neeraj Chopra News: मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से कई चौराहों का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था. इसके तहत हापुड़ अड्डा चौराहे पर कई खिलाड़ियों के स्टैच्यू बनाए गए हैं, जिसमें एक स्टैच्यू इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा का लगा हुआ था. इसमें वह भाला (जैवलिन) फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर फैली नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी होने की खबर
सोशल मीडिया पर फैली नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी होने की खबर

यूपी के मेरठ में इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई कि प्रशासन सकते में आ गया. दरअसल, खबर फैली थी कि नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू से भाला (जैवलिन) चोरी हो गया है. जैसे ही इस बात का पता चला तो पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई. हालांकि, बाद में पुलिस द्वारा बताया गया कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि चौराहों के सौंदर्यीकरण के तहत उसको बदला गया है. 

मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से कई चौराहों का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था. इसके तहत हापुड़ अड्डा चौराहे पर कई खिलाड़ियों के स्टैच्यू बनाए गए हैं, जिसमें एक स्टैच्यू इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा का लगा हुआ था. इसमें वह भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. 

इसी बीच मेरठ में सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू से भाला चोरी कर लिया गया है. खबर फैलते ही हड़कंप मच गया क्योंकि हापुड़ अड्डे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. भाला चोरी होने की सूचना पर पुलिस भी एक्शन में आ गई. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि भाला चोरी होने की खबर गलत है. स्टैच्यू के भाले को बदला गया है. 

वहीं, इस मामले में मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मीडिया के माध्यम से खबर मिली थी कि 2 महीने पहले भला चोरी हुआ है. इसके बाद छानबीन की गई तो मेरठ विकास प्राधिकरण के जेई ने बताया इस स्टैच्यू पर एक भाला लगा हुआ था जो कि प्लास्टिक का था. इसको बदलने की मांग उठ रही थी कि ओरिजिनल भाला लगाया जाए और सही दिशा व पोजीशन में लगाया जाए. 

Advertisement

जिसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने निर्णय लिया कि स्टैच्यू के मौजूदा भाले को ओरिजिनल से रिप्लेस किया जाएगा. पुराना भाला चोरी नहीं हुआ है उसे बदला गया है. ये काम लगभग 2 महीने पहले किया गया था. अब सोशल मीडिया पर फैली खबर फर्जी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement