
लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ एनडीए 400 प्लस सीटें जीतने का दावा कर रही है तो वहीं पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर चुनाव लड़ने जा रही हैं. इस कड़ी में यूपी में भी कांग्रेस-सपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. लेकिन इस बीच अब कांग्रेस में कांग्रेस में अंतर्कलह देखने को मिली है.
कारण, कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ने सोशल मिडिया पर नाराजगी जाहिर की है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सीपी राय ने सोशल मीडिया पर एक विस्फोटक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि यूपी में कांग्रेस बर्बाद होती चली गई लेकिन किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई. हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सुगबुगहाट तेज है.

सीपी राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 28 मार्च को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बर्बाद ही चली गई पर कभी किसी से न सवाल पूछा गया, न जिम्मेदारी तय हुई. ये परंपरा अभी भी जारी रहेगी शायद पर याद रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस का मूल घर है. तथा करीब 1/6 संसद है उत्तर प्रदेश. कौन है जो नहीं चाहता की उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हो?"
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी की ईमानदार मेहनत और संकल्प को कौन लोग मिट्टी में मिला देना चाहते है? उनकी समय से पहचान हो जाना बहुत ज़रूरी है."
पिछले साल सपा से कांग्रेस में आए थे राय
बता दें कि सीपी राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव रहे चुके हैं. वह पिछले साल ही सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस मुख्यालय में बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश राठौर के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. तब राय ने कहा था कि अब असली समाजवादी पार्टी तो कांग्रेस है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अकेले 'फासीवाद' के खतरे से लड़ रहे हैं. कांग्रेस ही वह दल है, जो भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटा सकता है.