scorecardresearch
 

5 राज्य, 20 टीमें और ताबड़तोड़ रेड... तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

कानपुर में आयकर विभाग ने एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी है. इसके साथ ही आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement
X
तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई.
तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई.

यूपी के कानपुर में आयकर विभाग ने एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. टीम कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और आय का मिलान कर रही है, मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप बरामद किया गया है. 

बताते चलें कि गुरुवार दोपहर आयकर विभाग की टीम ने कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है.

यह भी पढ़ें: पार्टी के किन-किन खातों से आयकर विभाग ने रिकवर किए 65 करोड़, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

आयकर विभाग के अनुसार, यह मामला कर चोरी का तो है ही. इसके साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर जीएसटी की चोरी भी की जा रही है. बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड का तंबाकू का बड़ा काम है. ये कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है.

यह भी पढ़ें: सारे बैंक खाते फ्रीज, 210 करोड़ की रिकवरी... जानिए आयकर विभाग की कांग्रेस पर कार्रवाई की कहानी

Advertisement

आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. यहां रोल्स-रॉयस फैंटम समेत करोड़ों रुपये कीमत की गाड़ियां मौके पर मिली हैं. इनकी आयकर विभाग की टीमों ने तलाशी ली है. 

यह भी पढ़ें: TDS कटा और नहीं भरा ITR... फिर तो हो गई ना गड़बड़? आयकर विभाग भेज सकता है नोटिस

पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement