
कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आयकर विभाग ने विभिन्न बैंकों को उसके खातों से 65 करोड़ रुपये की राशि निकाल दी. अब कांग्रेस ने उन खातों, खाताधारकों और धनराशि की विस्तृत जानकारी भी साझा की है, जिनके खातों से पैसे की निकासी की गई.
पार्टी नेता अजय माकन ने बैंकों से मिली नवीनतम जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' के बैंकरों को हमारी जमा राशि से लगभग 65.89 करोड़ रुपये सरकार को हस्तांतरित करने के लिए मजबूर किया. पार्टी ने इसका जो विवरण जारी किया गया है वो नीचे चार्ट में दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के खाते से आयकर विभाग ने क्यों लिए 65 करोड़? ट्रिब्यूनल पहुंचा मामला
कांग्रेस ने खटखटाया आईटीएटी का दरवाजा
कांग्रेस ने अब इस 65 करोड़ रुपये की वसूली के खिलाफ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि आयकर विभाग ने पीठ के समक्ष निर्धारित सुनवाई के नतीजे की प्रतीक्षा किए बिना ही कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से विवेक तन्खा पीठ के समक्ष उपस्थित हुए. उन्होंने स्थगन आवेदन का निपटारा होने तक विभाग आगे कार्रवाई न करने का आग्रह किया है. जल्द ही इस मामले की सुनवाई होगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं का था पैसा- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि यह पैसा यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, भारतीय युवा कांग्रेस की सदस्यता शुल्क और एनएसयूआई के छात्रों द्वारा दिया गया पैसा है. पार्टी के मुताबिक,20 फरवरी को आयकर अधिकारी एआईसीसी, आईवाईसी और एनएसयूआई के खाते वाले विभिन्न बैंकों की एक शाखा से दूसरी शाखा में गए थे और बैंकों के अधिकारियों को हमारे नाम पर धनराशि सरकार को ट्रांसफर करने की धमकी दे रहे थे.
बीजेपी पर हमला
कांग्रेस ने कहा, 'घटनाक्रम अचानक तब शुरू हुआ, जब 14 फरवरी को आयकर विभाग ने एआईसीसी, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की 11 शाखाओं के 4 बैंकरों को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें सरकार को 135,06,88,984/- रुपये (कुल मिलाकर 210 करोड़ रुपये) जमा करने के लिए कहा गया. चूँकि किसी भी बैंक के पास हमारे खातों में इतनी रकम नहीं थी, इसलिए हमारे खाते लगभग फ्रीज कर दिए गए. हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगली सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी थी.'
यह भी पढ़ें: सारे बैंक खाते फ्रीज, 210 करोड़ की रिकवरी... जानिए आयकर विभाग की कांग्रेस पर कार्रवाई की कहानी
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि क्या कभी बीजेपी ने आयकर भरा है? सरकार विपक्षी दल से पैसे चुरा रही है, क्या हमारे देश में लोकतंत्र है?