उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
मामला थाना रामपुरमनिहारान क्षेत्र का है. यहां के चुनैहटी रेलवे फाटक के समीप एक प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक लड़का मुकेश मलीपुर थाना चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, लड़की अंजलि मविखुर्द की रहने वाली है.
मंगलवार को ही घर से निकले थे दोनों
बताया जा रहा है कि लड़की मंगलवार की रात को साढ़े 11 बजे के बीच अपने घर से निकल गई थी. वहीं, लड़का मंगलवार दोपहर को ही घर से निकल गया था. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच करने में लगी है कि दोनों के मिलने के बाद क्या घटनाक्रम हुआ था.
बुधवार सुबह पांच बजे मिली मौत की सूचना
मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब चुनेटी चौकी इंचार्ज को स्टेशन मास्टर ने फोन किया. उन्होंने सूचना दी थी कि एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खड़े थे और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.
इसके बाद तुरंत चौकी इंचार्ज मौके पर पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि प्रेम प्रसंग का मामला है. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की कल से ही अपने घर से गायब थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.