scorecardresearch
 

'मेरी नहीं होगी तो तेजाब डालकर मार डालूंगा...', महिला ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बांदा में विधवा महिला से रेप की कोशिश की हुई है. महिला का आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला युवक हमेशा उससे अश्लील हरकत करता है. मना करने पर कहता है कि यदि तुम मेरी नहीं हो सकी, तो मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब डालकर मार डालूंगा. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा में विधवा महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती बताई और कार्रवाई की मांग की. महिला का आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला युवक हमेशा उससे अश्लील हरकत करता है.

महिला की शिकायत के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया. साथ ही थाना प्रभारी को मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है.

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत 5 साल पहले हो चुकी है. पड़ोस के रहने वाला एक युवक उसे एक साल से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. घर के दरवाजे पर खड़े होकर अश्लील हरकतें करता है. रास्ते में चलते-चलते छेड़खानी करता है. 

घर से घसीटकर अश्लील हरकत

महिला ने कहा कि मना करने पर आरोपी कहता है कि यदि तुम मेरी नहीं हो सकी, तो मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब डालकर मार डालूंगा. बीते दिनों वह घर के बाहर बैठी थी, तो आरोपी आया और अश्लील हरकत करने लगा. मना करने पर गालियां देने लगा और कहा कि आज तुम मेरे साथ रात गुजारोगी. साथ ही घर से घसीटकर अश्लील हरकत करने लगा. जब विरोध किया और चिल्लाया, तो पड़ोसी के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

आरोपी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा-DSP

इस मामले में डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस मामले में जांच कर रही है. इसके बाद अगर मामला सही पाया जाएगा, तो आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement