scorecardresearch
 

'मैं सबको हरा दूंगा...' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का वो Video, जो बन गई आखिरी मुस्कान  

'मैं सबको हरा दूंगा... यही शब्द थे कानपुर के शुभम द्विवेदी के उस वीडियो में, जहां वो हंसी-ठिठोली करते हुए परिवार संग ताश खेल रहे थे. कौन जानता था कि वो रात उनकी जिंदगी की आखिरी मुस्कान बन जाएगी. 17 अप्रैल को शुभम अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी कश्मीर गए थे. शादी के कुछ ही महीने हुए थे. पर वो पल उनकी जिंदगी का आखिरी पल हो गया जब पहलगाम में आतंकियों ने उन पर गोली चला दी.

Advertisement
X
कानपुर के शुभम द्विवेदी
कानपुर के शुभम द्विवेदी

'मैं सबको हरा दूंगा... यही शब्द थे कानपुर के शुभम द्विवेदी के उस वीडियो में, जहां वो हंसी-ठिठोली करते हुए परिवार संग ताश खेल रहे थे. कौन जानता था कि वो रात उनकी जिंदगी की आखिरी मुस्कान बन जाएगी. 17 अप्रैल को शुभम अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी कश्मीर गए थे. शादी के कुछ ही महीने हुए थे. पर वो पल उनकी जिंदगी का आखिरी पल हो गया जब पहलगाम में आतंकियों ने उन पर गोली चला दी. उस एक क्षण ने परिवार की सारी खुशियां, सारे सपने रौंद दिए.

पहलगाम में शुभम अपनी पत्नी के साथ थे. परिवार के बाकी लोग नीचे थे. जब शुभम पहलगाम पहुंचे तभी उनको गोली मार दी गई. इस हमले के बाद एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. शुभम परिवार संग रात को बैठकर ताश खेल रहे हैं, हंसी-ठिठोली हो रही है, शुभम कहते हैं -मैं सबको हरा दूंगा. उस वीडियो में उनकी पत्नी मुस्कुरा रही हैं, बाकी परिवार वाले मजाक कर रहे हैं. शुभम के चचेरे भाई ने बताया कि भाभी ने फोन करके  बताया था कि शुभम को गोली मार दी गई है. 

शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में ही सीमेंट के कारोबारी हैं. शुभम को जम्मू-कश्मीर से बुधवार को लौटना था. जिस वक्त आतंकी शुभम को मार रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी ने आतंकवादियों से कहा कि मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे. हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है.

Advertisement

खबर लगते ही घर में मच गया कोहराम

शुभम की मौत की सूचना जैसे लगी, वैसे ही घर में कोहराम मच गया. घर वालों कहना है कि आतंकवादियों ने जिस तरह की कायराना हरकत की है और मेरे शुभम को मारा है, वैसे ही सरकार को भी इनसे बदला लेना चाहिए. हमारे शुभम की डेडबॉडी जल्द से जल्द हमारे घर भिजवाना चाहिए. 

26 लोगों की हुई मौत 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement