scorecardresearch
 

Meerut: मैरिज एनिवर्सरी पर विश करने आई पत्नी, पति ने दे दिया जहरीला पदार्थ, दो साल पहले हुई थी शादी

मेरठ (Meerut) में एक पति पर शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) के दिन पत्नी को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. पत्नी का कहना है कि उसका पति दहेज के लिए मारता-पीटता है और उसके दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग है.

Advertisement
X
मेरठ: अस्पताल में भर्ती पीड़ित पत्नी
मेरठ: अस्पताल में भर्ती पीड़ित पत्नी

यूपी के मेरठ (Meerut) में एक पति पर शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) के दिन पत्नी को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. पत्नी का कहना है कि उसका पति दहेज के लिए मारता-पीटता है और उसके दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है, जहां के गोटका गांव की रहने वाली ज्योति की शादी 2 साल पहले गांव नाहली के रहने वाले विकास से हुई थी. दोनों के एक साल का बच्चा भी है. ज्योति का आरोप है कि रविवार को उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी. वह सुबह पति के पास उसको उठाने के लिए पहुंची तो पति ने उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसको जहरीला पदार्थ पिला दिया. 

हालत खराब होने पर उसको सरधना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत नाजुक पर होने उसे मेरठ के जिला अस्पताल रेफ़र किया गया. यहां ज्योति का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मायके के पक्ष लोगों भी पहुंच गए. 

ज्योति के परिजनों की तरफ से पुलिस में तहरीर दी गई है. जिसमें लिखा गया है कि ज्योति की शादी दिनांक 12/5/2022 को विकास के साथ हुई थी. शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले इतने सामान से खुश नहीं थे. वे ज्योति के साथ मारपीट करते थे. ससुराल वाले ज्योति से दहेज के रूप में एक स्विफ्ट कार, 2 लाख नकद लाने का दबाव बनाते थे. 

Advertisement

तहरीर के मुताबिक, 12/5/2024 को समय करीब सुबह 9:00 बजे ज्योति के साथ मारपीट की गई और ज्योति को जान से मारने की नीयत से जबरदस्ती उसको जहरीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची. फिर वो ज्योति को थाने लेकर आई जहां से उसको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. ज्योति की हालत की गंभीरता देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

मामले थाना सरधना के थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पति को भी हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, पति का कहना है कि महिला ने गुस्से में खुद ही जहरीला पदार्थ लिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement