scorecardresearch
 

UP: पत्नी पर हुआ शक तो रसोई के चाकू से गोदकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी पति बच्चों को लेकर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक शख्स ने पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने पर उसकी चाकू से हत्या कर दी. घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव की है. आरोपी दो बच्चों को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या (Photo: Representational)
चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की रसोई के चाकू से हत्या कर दी और दो बच्चों को लेकर फरार हो गया. घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव की है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बजरंगी प्रजापति के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बजरंगी को शक था कि उसकी पत्नी शोभा (32 वर्ष) का किसी से अफेयर है. इसी शक में उसने यह कदम उठाया.

चाकू गोदकर पत्नी की हत्या 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में ही पत्नी पर हमला किया. हत्या के बाद वह अपने दो बच्चों को साथ लेकर फरार हो गया. पैलानी थाने के एसएचओ सुखराम सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

आरोपी बच्चों को लेकर हुआ फरार

साथ ही आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यह घटना न केवल पारिवारिक संबंधों में बढ़ते अविश्वास को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे शक एक पूरे परिवार को तोड़ सकता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement