scorecardresearch
 

झगड़े के बाद पति ने ट्रेन से कटकर दी जान, बचाने आई पत्नी की भी हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मामलूी झगड़ा होने के बाद पति-पत्नी ने जान दे दी. विवाद के बाद गुस्से में शख्स ट्रेन के आगे जान देने पटरी पर पहुंच गया जिसे बचाने गई पत्नी भी ट्रेन की चपेट में आ गई. दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में घरेलू कलह ने पति-पत्नी की जान ले ली. पति ने झगड़े से तंग होकर ट्रेन से कट कर जान दे दी जबकि उसे बचाने गई पत्नी की भी मौत हो गई. घटना जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत  के बघेरा कला गांव की है.

गांव में दीपक बिंद का पत्नी हीरावती से विवाद हो गया जिसके बाद गुस्से में दीपक घर से आत्महत्या की धमकी देकर तुलापुर रेलवे पटरी की तरफ निकल गया. उसे रोकने के लिए पत्नी हीरावती भी पीछे-पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंची.

इस बीच ट्रेन को देख दीपक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. पति को बचाने के लिए हीरावती ने उसे खींचने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पायी. पति को बचाने के चक्कर में वो भी ट्रेन के चपेट में आ गई जिससे उसका पैर कट गया. 

गंभीर रूप से घायल हीरावती को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दीपक एक सप्ताह पहले ही सोलापुर से लौटा था. इस बीच पति और पत्नी के बीच रात में किसी  बात को लेकर विवाद हो गया था.

Advertisement

वहीं मृतक पति-पत्नी के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि पति और पत्नी ने विवाद के बाद ट्रेन से कट कर जान दे दी. हमें जानकारी मिली तो अभी आए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement