उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों भाई घटोरिया की पूजा में बकरा चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान भगवंतपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार लोडर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवंतपुरा बैरियर के पास की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 65 वर्षीय लखन पाल पुत्र गोविंदी और 35 वर्षीय कैलाश पाल पुत्र रघुवीर पाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा भाई 40 वर्षीय बादाम पुत्र प्रागी पाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की पहचान मध्य प्रदेश के सेंधरी थाना क्षेत्र के पुछि करगुआ गांव के निवासी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: झांसी : द कूल स्पा सेंटर में लड़के-लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट, जानिए वजह
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को बुलाया. सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लखन और कैलाश को मृत घोषित कर दिया. घायल बादाम की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों के रिश्तेदार रामलाल और राम प्रसाद ने बताया कि सभी भाई झांसी के अठोंदना में स्थित घटोरिया मंदिर में बकरा चढ़ाने गए थे. पूजा के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. मृतक के भतीजे रामपाल ने भावुक होते हुए कहा कि हमारे बड़े पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे, यह बहुत बड़ा नुकसान है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि लोडर वाहन और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लोडर वाहन की तलाश जारी है.