यूपी के बांदा में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, तीसरा सख्स बुरी तरह घायल है. बताया जा रहा है कि एक रोडवेज बस महोबा से बांदा की तरफ आ रही थी. मटौंध थाना क्षेत्र के पास एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर महोबा की तरफ जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया और घसीटते हुए ले गया. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और तीसरे को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है. जहां मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी ओमकार (22 साल) अपने दो परिवारजनों के साथ बाइक से महोबा की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान महोबा से बांदा आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने खैराडा रेलवे क्रोसिंग के पास सामने से उनको टक्कर मार दी.
एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही ओमकार और रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल अनुज का इलाज किया जा रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि लापरवाहीपूर्वक चल रही बस को रोकने की बजाय ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और तीनों युवकों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. बाइक भी बस के आगे वाले हिस्से में फंस गई थी. अब पीड़ित परिवारों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी रोडवेज बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
DSP सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि महोबा से बांदा आ रही रोडवेज बस ने तीन बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी. हादसे मेंओमकार, रोहित और अनुज तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां ओमकार और रोहित की मौत हो गई. अनुज का इलाज किया जा रहा है. मौके पर रोडवेज बस का बम्फर पड़ा मिला है, जिससे पहचान की गई. ड्राइवर बांदा स्टेशन पर बस छोड़कर भाग गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.