यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. एसआई का शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है. वह 39 वर्ष के थे और यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे. उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं. दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे.
एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था. वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इसी बीच उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है.
प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. हालांकि, मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
पुलिस का बयान
मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मझगवां गांव के पास एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की. मगर तब शव की पहचान नहीं हो सकी और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अगले दिन यानि गुरुवार को शव की पहचान कौशांबी जिले के निवासी सब-इंस्पेक्टर ध्यान सिंह के रूप में हुई.
उधर, जैसे ही सिपाही पत्नी को दारोगा पति की मौत की खबर मिली उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक एसआई ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे. पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया. जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की.