हरदोई के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों को भीषण गर्मी और बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. हालात यह हैं कि मरीजों को भर्ती कराने जाने वालों को अब हाथ का पंखा साथ लेकर जाना पड़ रहा है. वजह है अस्पताल में बिजली गुल होते ही जेनरेटर और इंवर्टर जैसी जरूरी सुविधाओं का न होना.
मामला मंगलवार रात का है जब आंधी-पानी के चलते अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा गई. पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को बिजली गुल होते ही गर्मी में परेशान होना पड़ा. तीमारदारों को बच्चों और मरीजों पर हाथ का पंखा झलते देखा गया. पूरा अस्पताल परिसर अंधेरे में डूबा रहा.
अस्पताल में बिजली की कटौती से मरीज बेहाल
स्थानीय सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने इस हालात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने अस्पताल में गंदगी और सफाई की भी कमी को उजागर किया. उनका आरोप है कि यहां सिर्फ कागजों पर व्यवस्थाएं हैं, जमीनी हकीकत कुछ और है.
अस्पताल में फैली गंदगी का वीडियो वायरल
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्र कुमार का कहना है कि आंधी की वजह से कुछ तार कट गए थे जिससे विद्युत आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रही. खराबी को ठीक कर लिया गया है और भविष्य में सुधार के प्रयास भी किए जा रहे हैं. बता दें, हरदोई प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद है. ऐसे में इस लापरवाही पर सरकार की खूब आलोचना हो रही है.