उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले (Hapur) में खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने महज 1 हजार रुपये के लिए अपने दोस्त का सूजे से वार कर कत्ल कर दिया. दोनों ने पहले साथ में शराब पी, इसके बाद एक हजार रुपये के लेन-देन को लेकर कहासुनी होने लगी. इसी दौरान युवक ने दोस्त पर सूजे से वार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी घायल पड़े युवक के परिजनों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे. परिजनों को देख युवक ने दम तोड़ने से पहले आरोपी दोस्त का नाम बता दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक की मौत से पहले लिए गए दोस्त के नाम की वीडियो देख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मंगलवार शाम पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्यनगर का रहने वाला अजय निमेश नाम का युवक लहूलुहान पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए पिलखुवा स्थित एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: राजमा की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर खिलाई, फिर फरसे से काट दी भाई की गर्दन... बिजनौर के मोंटी हत्याकांड का खुलासा
घटना के बाद मृतक युवक अजय निमेश के पिता मदनपाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कहा कि उनका बेटा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. बीती रात दूसरा ई-रिक्शा चालक अजय को गंभीर हालत में घर लेकर पहुंचा. परिवार के लोगों ने जब अजय से पूछताछ की, तो उसने बताया कि छोटा पबला का रहने वाला ई-रिक्शा चालक टिंकू पुत्र जगपाल ने उस पर जानलेवा हमला किया है. इसके बाद अजय निमेष की मौत हो गई.
एएसपी ने बताया कि युवक ने आखिरी सांस से पहले आरोपी युवक का नाम लिया था, इसकी वीडियो जब पुलिस ने देखी तो ई-रिक्शा चालक टिंकू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में टिंकू ने बताया कि मात्र 1 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर उसका विवाद हुआ था. विवाद से पहले दोनों ने मिलकर शराब पी थी, जिसके बाद उसने सूजे से अजय निमेष को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने आरोपी हत्यारे दोस्त टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य दो युवकों के भी नाम सामने आने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ करने में जुटी हुई है.