उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में दहेज की मामलू रकम के लिए एक युवक ने अपनी होने वाली दुल्हन को इंतजार में ही छोड़ दिया. दरअसल वह 51 हजार रूपये और एक बुलट की मांग पूरी न होने पर निकाह के दिन बारात लेकर पहुंचा ही नहीं.
इधर उसकी होने वाली दुल्हन मेहंदी रचाए उसका इंतजार करती रही . बारात न आने पर निकाह की बात जब बिगड़ती हुई नजर आई, तो दुल्हन के परिवारजनों ने इसकी शिकायत थाने में पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पलवाड़ा निवासी मोमिना ने अपनी बेटी शाहिस्ता की शादी बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव में रहने वाले सोनू से तय की थी. बताया जा रहा है कि शाहिस्ता दुल्हन बनकर हाथों में मेंहदी रचाकर बारात और दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन आखिरकार दूल्हा बारात लेकर पहुंचा ही नहीं.
शाहिस्ता के भाई ने बताया कि बारातियों की तरफ से अतिरिक्त दहेज में 51 हजार रूपये की नकदी और एक बुलट मोटर साईकिल की मांग की गई. इसे पूरा करने में हमने असमर्थता जताई, तो दूल्हे ने बारात को लाने से इंकार कर दिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बन पाई और दुल्हन बारात का इंतजार करती रही. बाद में थक-हारकर दुल्हन के परिजनों ने थाना बहादुरगढ़ में दहेज मांगने की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने दुल्हन की मां मोमिना की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.