scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी बहन, भाई ने देखा तो पारा हुआ हाई, युवक को लात-घूसों से पीटा

हापुड़ जिले में एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पिज्जा कैफे में गई थी और पिज्जा खा रही थी. हालांकि, इसकी जानकारी युवती के भाई को लग गई. जिसके बाद युवती का भाई पिज्जा कैफे अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया और बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी.

Advertisement
X
मारपीट से कैफे में मौजूद लोगों में मची अफरा-तफरी. (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG)
मारपीट से कैफे में मौजूद लोगों में मची अफरा-तफरी. (Photo: Devendra Kumar Sharma/ITG)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार को एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा कैफे में पिज्जा खा रही थी. इसी दौरान उसका भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया और उसके बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पिज्जा कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवती का भाई और उसके साथी न सिर्फ युवती के बॉयफ्रेंड की जमकर धुनाई कर रहे हैं, बल्कि युवती की भी पिटाई कर रहे हैं.

घटना हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड की है. यहां पैपर्स पिज्जा में एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी. लेकिन इसकी जानकारी किसी तरह युवती के भाई को हुई, तो वह अपने साथ करीब 6-7 युवकों को लेकर पिज्जा कैफे पहुंच गया. यहां पहुंचने के बाद जैसे ही उसने बॉयफ्रेंड को अपनी बहन के गले में हाथ डालकर बैठे हुए देखा, तो उसका पारा हाई हो गया.

यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में महिला को मारे 30 थप्पड़... हापुड़ में युवक का शर्मनाक कांड, वीडियो बनाती रही भीड़

घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल

इसके बाद युवक ने लात-घूसों और डंडे से युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. इतने पर भी जब युवती अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश करने लगी, तो भाई ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरी घटना पिज्जा कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हापुड़ में एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी. इसकी जानकारी युवती के भाई को हुई तो वह भी अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया और बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी. मामले में शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement