scorecardresearch
 

हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई पुलिस की गाड़ी, दारोगा-सिपाही की मौके पर मौत

हमीरपुर जिले में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हरियाणा पुलिस की एक बोलेरो कार एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बुरी तरह टकरा गई.

Advertisement
X
हमीरपुर में हाइवे पर हादसे के बाद मौजूद लोग
हमीरपुर में हाइवे पर हादसे के बाद मौजूद लोग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हरियाणा पुलिस की एक बोलेरो कार एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बुरी तरह टकरा गई. यह घटना इतनी भीषण थी कि इसमें हरियाणा पुलिस के एक दारोगा और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक और दारोगा की हालत काफी गंभीर है. यह हादसा देर रात राठ कोतवाली के धनौरी गांव के पास हुआ.

क्राइम ब्रांच गुड़गांव की टीम जा रही थी छत्तीसगढ़

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात क्राइम ब्रांच गुड़गांव (हरियाणा) की एक पुलिस टीम बोलेरो कार से किसी मुकदमे की जांच के सिलसिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही थी. जिले के राठ कोतवाली के धनौरी गांव के पास पिलर नंबर 127 के करीब, एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी गाड़ी से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में दारोगा संजय कुमार और कांस्टेबल अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे दारोगा इंद्रजीत और कांस्टेबल राजेश घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत राठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से दारोगा इंद्रजीत को गंभीर हालत में उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह टीम क्राइम ब्रांच गुड़गांव में तैनात थी और विवेचनात्मक कार्यवाही के लिए गैर राज्य जा रही थी. 

Advertisement

फिलहाल, इस भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राठ मोर्चरी भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement