ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक पुलिस की बैरिकेड्स को कार में बांधकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिस गाड़ी से बैरिकेडिंग खींची जा रही थी उसे भी कब्जे में ले लिया है.
वायरल वीडियो में पुलिस बैरिकेडिंग को कार से बांध दिया गया और उसे सड़क पर गाड़ी से खींचा गया. वीडियो में कार में रखी पिस्टल भी थी. वीडियो दनकौर इलाके के एक निजी यूनिवर्सिटी के पास का बताया गया. पकड़े गए युवक एक यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं. वहीं गौतम नगर मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों द्वारा कार के पीछे पुलिस के बैरिकेड को खींच कर ले जाया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज घटना... कार से बांध पुलिस बैरिकेड घसीटा, वायरल वीडियो में पिस्टल भी दिखी
वीडियो में दर्शाया गया है यह घटना फरवरी 2025 की है. जिसमें गाडी चलाने वाला व्यक्ति निशान्त पन्डित निवासी ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर व गाड़ी के पीछे बैठे व्यक्ति का नाम आर्यकेत निवासी ग्राम चौगानपुर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर है. इस घटना को करने से पहले दोनों एक शादी समारोह से वापस ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे. जिसमें पेरिफेरल के नीचे खड़े बैरिकेडिंग को जान बूझकर रस्सी से बाधकर खींचा गया था.
वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए थाना दनकौर पुलिस ने महिन्द्रा स्कॉर्पियो को सीज कर दिया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा पुलिस की बैरिकेडिंग को खींचा जा रहा था. आरोपियों ने बताया है कि रील बनाने के लिए उन्होंने गाड़ी के पीछे बांधकर बैरिकेड्स को खींचा था.