scorecardresearch
 

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली, प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

UP Crime: ग्रेटर नोएडा में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति से अलग होकर मौसम नाम के शख्स के साथ रह रही थी. पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. 

Advertisement
X
मृतक सोनी (फाइल-फोटो)
मृतक सोनी (फाइल-फोटो)

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम का गठना कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना छपरौला गांव में ब्रिज विहार कॉलोनी की है. यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर सोनी (30) नाम की महिला को गोली मार दी.

महिला को घर में घुसकर मारी गोली 

बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति से अलग होकर मौसम नाम के शख्स के साथ रह रही थी. पुलिस प्रेम-प्रसंग और पति-पत्नी के विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि ब्रिज विहार कॉलोनी में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनी बिहार की रहने वाली थी और उसका पति से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह मौसम नाम के शख्स के साथ बृज विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया

मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो बदमाश उसके घर पर आए. पहले उन्होंने सोनी से बातचीत की फिर और सोनी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सोनी को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement