scorecardresearch
 

पुरी की तरह झांसी में निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा, बड़ी संख्या में भक्त होंगे शामिल

यूपी में झांसी के गोला कुआं स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से इस वर्ष 27 जून को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. यहां 185 साल पुरानी परंपरा के तहत इस रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर समिति ने हल्दी चावल (पीले चावल) बांटकर नगरवासियों को आमंत्रण देना शुरू कर दिया है. यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement
X
रथयात्रा की तैयारियों में जुटे कलाकार. (Screengrab)
रथयात्रा की तैयारियों में जुटे कलाकार. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश के झांसी में भगवान जगन्नाथ जी की ऐतिहासिक और भव्य रथयात्रा 27 जून को गोला कुआं स्थित प्राचीन मंदिर से निकाली जाएगी. यह मंदिर लगभग 185 साल पुराना है. यहां प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथयात्रा का आयोजन होता है. इस बार की यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.

जगन्नाथ मंदिर के आयोजकों ने बताया कि ब्रह्म पुराण, नारद पुराण, स्कंद पुराण आदि धर्मग्रंथों में भगवान जगन्नाथ जी की महिमा व भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का वर्णन है. रथयात्रा में श्रद्धा भक्ति भाव से शामिल होने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा कि झांसी में गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी का मंदिर 185 वर्ष पुराना है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेगी.

यह भी पढ़ें: सर्दी-खांसी या कोविड के लक्षण वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल न हों, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री की अपील

27 जून की दोपहर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा. भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा. इसके बाद शाम पांच बजे महाआरती होगी. जगन्नाथ जी की रथयात्रा में विशेष रूप से इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा. मंदिर समिति के सदस्य पीयूष रावत और मनमोहन गेंडा ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

आयोजकों ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का शृंगार व सजावट कलाकर उत्कर्ष वर्मा ओर शिवाली नौराही ने किया है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. रथयात्रा पूरे नगर में भ्रमण करेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए आयोजकों ने झांसी के लोगों को निमंत्रण के रूप में हल्दी चावल भेंट किए और यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement