scorecardresearch
 

गोरखपुर: कैंसर हॉस्पिटल के पार्किंग में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, 16 वाहनों को कुचला, देखें खौफनाक VIDEO

गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में हादसा हो गया. यहां के पार्किंग में एक तेज रफ्तार कार घुस गई और 16 दो पहिया वाहनों को कुचल दिया. हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement
X
तेज रफ्तार बोलेरो ने 16 वाहनों को कुचला. (Photo: Screengrab)
तेज रफ्तार बोलेरो ने 16 वाहनों को कुचला. (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. यहां एक कैंसर हॉस्पिटल में एक तेज रफ्तार बोलेरो पार्किंग में घुस गई और 16 दो पहिया वाहनों को रौंद दिया. इस दौरान आसपास खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए. हादसे से हॉस्पिटल परिसर में भगदड़ मच गई.

बोलेरो के ड्राइवर ने बताया कि उसके रिश्तेदार यहां भर्ती हैं. वो दूसरे अस्पताल में खून देकर यहां आया और गेट से अंदर घुसने के दौरान उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और हादसा हो गया. हादसा गोरखपुर के शाहपुर थानक्षेत्र स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल का है. ये हादसा 29 नवंबर दोपहर 1 बजकर 18 मिनट 36 सेकेंड पर हुआ.

यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video

फिलहाल अस्पताल के कर्मचारियों ने बोलेरो ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने बताया कि कैंसर हॉस्पिटल के पार्किंग में एक तेज रफ्तार बोलेरो घुस गया और करीब 16 दोपहिया वाहनों को कुचल दिया. चालक की पहचान मंझरिया गांव के यशवंत यादव के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वो खून देकर आया था. गेट पर पहुंचते ही उसकी आंख थोड़ा बंद हुई और अंधेरा छा गया. जिससे यह हादसा हुआ. यशवंत के पास से डीएल भी मिला है. उसका डीएल 23 जुलाई 2020 में बना है. इसकी वैधता 2 मार्च 2038 है. मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement