संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में 11 सेंटीमीटर और छतनाग में 9 सेंटीमीटर बढ़ा है. वहीं, यमुना नदी का जलस्तर नैनी में 9 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.
सुबह 8 बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 79.31 मीटर और छतनाग में 78.25 मीटर मापा गया. वहीं, नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 78.78 मीटर दर्ज हुआ है. हालांकि, दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से लगभग 5 मीटर नीचे बह रही हैं, लेकिन उनका बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है.
संगम क्षेत्र में स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं और बाढ़ का पानी बक्शी बांध की ओर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण चालक, दुकानदार, घाट पर रहने वाले लोग और तीर्थ पुरोहित सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं. संगम में गंगा और यमुना नदियों का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है.
यह भी पढ़ें: देशभर में बारिश का कहर! दिल्ली-NCR की सड़कें बनीं तालाब, पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, पूर्वोत्तर में बाढ़ जैसे हालात
सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से 24 घंटे दोनों नदियों की निगरानी जारी है। साथ ही, संगम क्षेत्र में जल पुलिस और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. जिले में बनाए गए कुल 88 बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. जलस्तर की बढ़ती स्थिति को लेकर अधिकारियों ने जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
संगम नगरी में बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से देखा जा रहा है और लगातार मॉनीटरिंग के जरिए प्रभावी नियंत्रण के प्रयास जारी हैं.