scorecardresearch
 

Noida: कॉलेज के छात्रों को ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ का माल बरामद

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि ई-सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का पता चला था. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है ये लोग सिगरेट और गांजे को कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों को बेचते थे. मुख्य आरोपी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने छात्रों के हॉस्टल, कॉलेज में इलेक्ट्ऱॉनिक सिगरेट बेचने वाले रैकेट का भंड़ाफोड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को करीब एक करोड़ रुपये की ई-सिगरेट बरामद की. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो दुकानदारों से सप्लाई करने वाले युवकों के बारे में पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले कुछ लोगों से ये भारी मात्रा में ई-सिगरेट, गांजा मंगवाते हैं. बता दें, ई-सिगरेट भारत में बैन है और इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है. पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2500 ई-सिगरेट बरामद की. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गैंग का मुख्य आरोपी विदेश से ई-सिगरेट को मंगवाता है. 

ई-सिगरट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि ई-सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का पता चला था. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है ये लोग सिगरेट और गांजे को कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों को बेचते थे.

पकड़ी गई ई-सिगरेटों की कीमत करीब एक करोड़ 

Advertisement

इनके कब्जे से लगभग 2500 ई सिगरेट बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले जितेंद्र बलिया उर्फ सोनू को माल सप्लाई करते हैं, वह इस गैंग का सरगना है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement