उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हिला देने वाला हिट एंड रन का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात तेज रफ्तार एक फॉर्च्यूनर कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना नारायण बाग रोड स्थित एक जिम के सामने की है. यहां स्कूटी सवार नितिन और नंदराम जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर के बाद दोनों युवक तड़पते हुए सड़क पर गिरे पड़े थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर उनकी मदद की और पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: झांसी: ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. नितिन के पिता कमलेश ने बताया कि उसका बेटा नंदराम को उसके मोहल्ले देवलाल चौबे अखाड़ा छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती स्नेहा तिवारी ने बताया कि 5 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायण बाग रोड पर फॉर्च्यूनर कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में स्कूटी सवार दो व्यक्ति नंदराम वंशकार और नितिन जो कि कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं वे घायल हो गए. स्थानीय निवासियों की मदद से उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.