उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. भतीजे के जन्म की खुशी में एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक राहुल (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, घटना झांसी के बरगांव थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके की है. पुलिस के अनुसार, राहुल ने 21 मई को अपने नवजात भतीजे के जन्म की खुशी में हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान उसने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से हवा में गोलियां चलाईं. यह बंदूक राहुल के पिता के नाम पर दर्ज है.
यह भी पढ़ें: Fatehpur wedding celebratory firing: शादी में जश्न बना आफत, हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल, आरोपी की तलाश में पुलिस
बरगांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक को खुलेआम फायरिंग करते हुए देखा गया था. वीडियो की जांच और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सोमवार को राहुल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह खुशी का मौका ही क्यों न हो. फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.