scorecardresearch
 

अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, माता-पिता समेत 4 की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. झांसी से प्रयागराज अस्थियां विसर्जित करने जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार अर्टिगा कार खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी, जिससे माता-पिता सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
फतेहपुर में भीषण हादसा. (Representational image)
फतेहपुर में भीषण हादसा. (Representational image)

यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें झांसी से प्रयागराज जा रहे एक परिवार की कार एनएच-2 पर खड़े डंपर से टकरा गई. हादसे में माता-पिता समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को कानपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. कार में सवार परिवार झांसी से प्रयागराज अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था. मृतकों की पहचान 55 वर्षीय रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमलेश भार्गव, 35 वर्षीय रिश्तेदार शुभम और 50 वर्षीय पराग चौबे के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत और एक युवक घायल, शराब से भरी कार से टक्कर

घटना में 10 वर्षीय काश्विक और महिला यात्री चारू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. रामकुमार और कमलेश अपने बेटे आदित्य भार्गव की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे. आदित्य की 12 अप्रैल को ओंकारेश्वर में नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. 17 अप्रैल को उसका शव मिला, जिसके बाद परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज रवाना हुआ था.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे गाड़ी डंपर से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि हाईवे पर इस तरह खड़े भारी वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. घटनास्थल का मुआयना कर ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement