उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां घरेलू कलह के कारण एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को कमर में बांधकर कुएं में छलांग लगा दी. महिला को कुएं में कूदता देख ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला सहित दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकालकर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
आपको बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र हरनवा के रहने वाले टिर्रा पाल की बेटी रेनू की शादी सात साल पहले राजाराम का डेरा के रहने वाले झल्लर से हुई थी . शादी के बाद उसके दो बेटे हुए. बड़ा बेटा 6 साल का कृष्णा और छोटा बेटा 4 साल का प्रशांत था.
गुरुवार की रात किसी बात को लेकर रेनू का पति से झगड़ा हुआ तो वह दोनों बेटों को लेकर घर से निकल गई. वह दोनों को लेकर पास के कुएं में कूद गई . मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कोशिश सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद तीनों को कुएं से बाहर निकालकर प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का इलाज अब भी जारी है.