scorecardresearch
 

Fatehpur: नशे में धुत होकर पहुंचा दूल्हा, बारातियों ने कार से उतारकर बिस्तर पर लिटाया, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में नशे में धुत होकर एक दूल्हा (Groom) बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. अगवानी के बाद दुल्हा कार से उतर भी नहीं पा रहा था. बारातियों ने उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया. इसके बाद रातभर नशे की हालत में पड़ा रहा. सुबह पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और दूल्हा बिना शादी के लौट गया.

Advertisement
X
नशे में धुत होकर पहुंचा दूल्हा.
नशे में धुत होकर पहुंचा दूल्हा.

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे (Groom) के साथ दुल्हन (Bride) ने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे की स्थिति यह रही कि अगवानी के बाद वह गाड़ी से उतर तक नहीं पाया. किसी तरह बारातियों ने गाड़ी से उतारकर दूल्हे को चारपाई पर लिटा दिया. इस दौरान दूल्हे के साथ आए बाराती लौट गए.

दरअसल, यह मामला थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरईया गांव का है. यहां फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली से बारात बारात आने तक सब कुछ ठीक ठाक चलता. अगवानी के दौरान बारातियों ने जमकर डांस किया.

इस दौरान जैसे ही बारात दुल्हन के दरवाजे पहुंची तो दूल्हे को कार से उतारने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों ने देखा कि दूल्हा नशे में धुत है. उसकी स्थिति कार से उतरने लायक नहीं है. इसके बाद बारात में आए लोगों ने उसे जैसे-तैसे गाड़ी से उतारकर चारपाई पर लिटा दिया.

यहां देखें वीडियो

दूल्हे को बनाया बंधक, मांगा शादी का खर्च

नशे में धुत दूल्हे के बारे में जब दुल्हन को पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा रातभर चारपाई पर आराम से सोता रहा. सुबह होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और शादी की तैयारियों में हुए खर्च की मांग की. दुल्हन के पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया. इसके बाद दुल्हा बिना शादी के वापस लौट गया.

Advertisement

दुल्हन के पिता ने क्या कहा?

दुल्हन के पिता ने बताया कि लड़का दारू पीकर आया था. उसे संभाल रहे थे कि किसी तरह शादी हो जाए. अब तक नशे में पड़ा हुआ है. हम चाह रहे हैं कि जितना खर्च हमारा हुआ है, वह मुझे मिल जाए. लड़का यहीं मौजूद है. जब तक पूरी व्यवस्था नहीं करेंगे, नहीं छोड़ेंगे. प्रशासन उठा ले जाए, वह अलग की बात है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement