यूपी के फर्रूखाबाद जिले में खनन माफियाओं ने सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अवैध खनन को लेकर केस दर्ज किया गया था. रविवार रात इन आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिपाही की मौत के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
जिले के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार अपने साथियों के साथ नगला चंदन में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे. इस दौरान खनन माफिया ने सिपाही रोहित पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अवैध खनन करने वाले प्रदीप यादव और सुमित यादव के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी.
रविवार की रात पुलिस की दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें प्रदीप और सुमित दोनों पुलिस की गोली से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों आरोपियों का इलाज चल रहा है. सिपाही की मौत की 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि बीते दिनों नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि अवैध कार्य हो रहा है. जब वो सूचना पर वहां पहुंचे और ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, जिसमें वह घायल हो गया. इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई. इस मामले में नवाबगंज थाने में हत्या समेत अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया है. मामले में नामित दो आरोपी प्रदीप यादव और सुमित यादव की पुलिस से मुठभेड़ में हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.