यूपी के फर्रूखाबाद में बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो सप्ताह पहले माफिया के करोड़ों रुपये के आलीशान होटल को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था. अब गुरुवार को जिला प्रशासन ने माफिया और उसके परिवार पर कार्रवाई करते हुए 9 संपत्तियों की कुर्की की है.
अभी तक अनुपम दुबे की एक अरब 64 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. गुरुवार को पुलिस और जिला प्रशासन फिर से एक्शन मोड में दिखाई दिया. सुबह से ही भारी पुलिस बल ने ढोल नगाड़ों के साथ शहर की सड़कों पर मार्च करते हुए कई मोहल्लों में माफिया की संपत्तियों की कुर्की शुरू की.
अनुपम दुबे के खिलाफ दर्ज हैं 63 मामले
अनुपम दुबे फिलहाल आगरा की जेल में बंद है. साल 2017 में हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा सीट से उसने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसे हार मिली थी. उसके खिलाफ 63 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन मामले हैं. उस पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है. उस पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या का भी आरोप है.
फरार है अनुपम का भाई अनुराग दुबे
अनुपम का भाई अनुराग दुबे फरार है. उस पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. एक और भाई बब्बन दुबे शाहजहांपुर की जेल में बंद है. पुलिस अधीछक विकास कुमार का कहना है कि अनुपम राज्य स्तरीय माफिया है. इसने अपराध जगत में रहते हुए गैर कानूनी तरीके से पैसा अर्जित किया और संपत्तियां बनाई. इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
माफिया अनुपम दुबे की संपत्तियों पर कार्रवाई को लेकर मजिस्ट्रेट श्रद्धा पांडे ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें आज 10 संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई. इनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है. इन सभी संपत्तियों का उन्हें रिसीवर नियुक्त किया गया था.